गाहलियां स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस 🇮🇳

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। छात्रों ने रन फॉर यूनिटी रैली में भाग लिया।

Oct 31, 2025 - 19:41
 0  18
गाहलियां स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस 🇮🇳

सुमन महाशा। कांगड़ा

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में भारत के ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में
राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह से किया गया।
यह कार्यक्रम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत संपन्न हुआ।


🌿 छात्रों ने ली एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली।
कक्षा 11 की छात्रा आरुषि ने मलयालम भाषा में, जबकि कक्षा 10 की छात्रा वंशिका संधू ने हिंदी में शपथ दिलवाई।

छात्रों ने पोस्टर मेकिंग और शपथ लेखन प्रतियोगिताओं में भी अपनी रचनात्मकता दिखाई।


🏅 प्रतियोगिताओं के परिणाम

शपथ लेखन (जूनियर वर्ग):
🥇 अंशिका 🥈 गुंजन कोटी 🥉 सुनिशिका

शपथ लेखन (सीनियर वर्ग):
🥇 आरुषि 🥈 मन्नत रंधावा 🥉 दिव्याना

पोस्टर निर्माण (जूनियर वर्ग):
🥇 अनामिका कुमारी 🥈 रिशेक रंधावा 🥉 आन्य संधू

पोस्टर निर्माण (सीनियर वर्ग):
🥇 सुप्रिया 🥈 सुजैन 🥉 अशिका व रितिक


🏃‍♀️ ‘रन फॉर यूनिटी’ रैली बनी आकर्षण का केंद्र

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा “रन फॉर यूनिटी” रैली का आयोजन भी किया गया,
जिसका उद्देश्य सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।


🎤 प्रधानाचार्य का संबोधन

प्रधानाचार्य अजय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि
“राष्ट्रीय एकता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है, और हमें समाज में भाईचारा और सामंजस्य की भावना को बनाए रखना चाहिए।”


👩‍🏫 कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक

इस अवसर पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के इंचार्ज व हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा,
विनोद कुमार, विकास चौधरी, पंकज धलोरिया, अश्विनी कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार,
मीनाक्षी पूरी, संगीता रंधावा, शिल्पा
सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0