ग्राम पंचायत ललेहड़ में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन : एसडीएम कांगड़ा 

ग्राम पंचायत ललेहड़, कांगड़ा में 13 मई को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा। कृषि मंत्री चंद्र कुमार रहेंगे मुख्य अतिथि, जनता की समस्याओं का मौके पर होगा समाधान।

May 7, 2025 - 20:41
 0  225
ग्राम पंचायत ललेहड़ में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन : एसडीएम कांगड़ा 
ग्राम पंचायत ललेहड़ में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन : एसडीएम कांगड़ा 

सुमन महाशा। कांगड़ा 

उपमंडल कांगड़ा की ग्राम पंचायत ललेहड़ में 13 मई को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार होंगे। 
उपमंडल कांगड़ा में होने वाले सरकार गांव के द्वार के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्यालय भवन में बैठक आयोजित की।
उन्होंने कहा कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को मौके पर सुना जाएगा और उनका निपटारा किया जाएगा इसके लिए समस्त विभागों के अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों द्वारा आयोजन स्थल पर अपना बूथ लगाने के भी निर्देश दिए ताकि लोग वहां सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सकें। उन्होंने पुलिस प्रशासन को आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
एसडीएम कांगड़ा ने लोगों से अपील की कि वे इस जिला स्तरीय सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में अपनी समस्याओं के निवारण हेतु पहुँचे और इस कार्यक्रम का लाभ लें। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में लोग अपनी किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत को मौके पर रख सकेंगे।
इस मौके पर एसडीएम कांगड़ा सहित, एपीएमसी और हिमाचल कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष नीशू मोंगरा, मंदिर अधिकारी नीलम राणा, अधिशासी अभियंता आदर्श कुमार, अनुराग, दीक्षित, केशव शर्मा, राजेश कुमार, विशाल, डॉ सरजेश, कमलजीत, लियाकत अली, अभिमन्यु, जगदीप सिंह, मनु बाला, राकेश कुमार, सुभाष चंद, जितेंद्र कुमार, रजत चौधरी, ललित कटोच, रमाकांत, तिलक राज  संजय भारद्वाज, सुनील कुमार सुमन लता, पूजा देवी, लोकेश कुमार  सौरभ शर्मा और महेंद्र सिंह मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0