मोरसिंघी स्कूल में सात दिवसीय विशेष शिविर का किया आयोजन
सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
रामपाल शर्मा। घुमारवीं
सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य एवं कार्यकारी शिक्षा उपनिदेशक यशपाल जस्टा द्वारा किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्या अनिता कुमारी ने की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि महोदय को सात दिवसीय विशेष शिविर के संपूर्ण कार्यक्रम से अवगत करवाया तथा वॉलिंटियर्स द्वारा शिविर के दौरान किए जाने वाले प्रत्येक कार्य के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में बालम प्रवक्ता गणित, श्वेता प्रवक्ता वाणिज्य, संजीव कुमार उप प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता वाणिज्य प्रशांत, प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस दिनेश कुमार पीटीआई, जितेंद्र कुमार वोकेशनल ट्रेनर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम धीमान ने सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का शुभारंभ कार्यक्रम समारोह में आने पर धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






