जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव शिमला के कालीबाड़ी हाल में आयोजित करने का निर्णय: मदन शर्मा

शिमला जिला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के त्रिवार्षिक चुनाव 10 मई को कालीबाड़ी हॉल में आयोजित होंगे। चुनाव को लेकर ब्लॉकों से डेलीगेट्स की सूची मांगी गई है।

May 6, 2025 - 17:52
 0  1.5k
जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव शिमला के कालीबाड़ी हाल में आयोजित करने का निर्णय: मदन शर्मा
जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव शिमला के कालीबाड़ी हाल में आयोजित करने का निर्णय: मदन शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन शिमला जिला के त्रिवार्षिक चुनाव शिमला के काली बाड़ी हाल में दिनांक 10 मई 2025 को 11:00 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संयोजक चुनाव प्रबंधन समिति एवं शिमला शहरी इकाई के प्रधान मदन शर्मा का कहना है कि शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले सभी खंडों के प्रधान एवं महासचिवों के परामर्श के बाद यह चुनाव की तिथि घोषित की गई है। उन्होंने सभी ब्लॉकों के प्रधान गणों से निवेदन किया है कि डेलीगेटस की सूची शुल्क सहित चुनाव अधिकारी को 10:00 बजे तक उपरोक्त तिथि व  स्थान को मध्य नजर रखते हुए जमा करवा दें। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन मशोबरा खंड के महासचिव एवं प्रख्यात शिक्षाविद लायकराम शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन खंड मशोबरा के अध्यक्ष रतन सिंह वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेला राम शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता, महासचिव लायक राम शर्मा, वितसचिव मदन ठाकुर, लेखाकार बालकृष्ण वर्मा, मुख्य सलाहकार नेक राम शर्मा बतौर डेलिगेट्स वह पदाधिकारी के रूप में इस अधिवेशन में भाग लेंगे। लायक राम शर्मा व सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव भूपराम वर्मा का कहना है कि इस बात का सर्व मान्य प्रयास किया जाएगा कि जिला शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक सशक्त कार्यकारिणी का गठन हो सके। दोनों नेताओं ने आशा जताई है कि 10 मई को जो भी कार्यकारीणी गठित होगी वह सभी लंबित मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0