शुभम वर्मा बने एनएसयूआई के शहरी इकाई के अध्यक्ष
छात्र राजनीति में 10 वर्षों से सक्रिय शुभम वर्मा को एनएसयूआई जिला शिमला शहरी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पूर्व में वे कॉलेज अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट। शिमला
कुसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले शुभम वर्मा को एन एस यू आई ज़िला शिमला शहरी की कमान सौंपी गई है।
इसके लिए उन्होंने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद किया है। शुभम वर्मा इससे पहले संजौली महाविद्यालय के अध्यक्ष, जिला शिमला महासचिव और प्रदेश महासचिव के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। शुभम वर्मा पिछले 10 वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं एवं एन एस यू आई के विभिन्न पदों पर रहे हैं। शुभम वर्मा होली लॉज धड़े से सम्बन्ध रखते है और एक दबंग छात्र नेता की छवि रखते है ।
What's Your Reaction?






