हिमाचल सरकार से राज्य अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के शीघ्र गठन की उठाई मांग
सुंदरनगर में आयोजित बैठक में अर्धसैनिक कल्याण संघ ने राज्य सरकार से अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड के गठन, शहीद का दर्जा, ओल्ड पेंशन योजना बहाली जैसे मुद्दों को लेकर आवाज़ बुलंद की।

रोहित कौशल। सुंदरनगर
उपमंडल सुंदरनगर में अर्ध सैनिक कल्याण संघ सुंदरनगर इकाई की एक बैठक जवाहर पार्क में प्रधान रूप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें राज्य अर्धसैनिक कल्याण संघ के उपाध्यक्ष शिवराम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश के सेवानिवृत अर्धसैनिकों की सुविधा एवं मांगों को लेकर विशेष चर्चा हुई।
अर्ध सैनिक कल्याण संघ की सुंदरनगर इकाई के प्रधान रूप सिंह ने प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी। सुन्दरनगर इकाई के प्रधान रूप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार, विशेष रूप से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु से अनुरोध है कि 'राज्य अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड' का गठन जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान के अनुसार सीएपीएफ आर्म्ड फोर्स ऑफ यूनियन है इसलिए सीएपीएफ के कर्मचारियों को भी हर सुविधा मिलनी चाहिए जिसमें शहीद हुए सैनिकों को शहीद का दर्जा तथा वन रैंक वन पेंशन का लाभ प्रमुख हैं। इसी के साथ 2004 में जो ओल्ड पेंशन सीएपीएफ कर्मचारियों की बंद की है, उसे भी बहाल किया जाए। साथ में जो सीएपीएफ को पे-कमीशन के लिए सिविल के साथ रखा गया है वह सही नहीं है तथा इसका पे-कमीशन भी अलग से होना चाहिए। हिमाचल में सीजीएचएस का सिर्फ एक वैलनेस सेंटर शिमला में है जो की एक किनारे पर है तथा बहुत दूर पड़ता है। इसलिए सीजीएचएस का मंडी या सुंदरनगर में वैलनेस सेंटर खोला जाए जिसके लिए बीबीएमबी अस्पताल में स्थान भी खाली है।
सुंदरनगर इकाई के प्रधान रूप सिंह ने कहा है कि अभी अर्ध सैनिक सेवानिवृत्ति इकाई सुंदरनगर में पंजीकरण की प्रक्रिया जोड़ों से चली हुई है। उन्होंने सभी सेवानिवृत कर्मियों से अपील की है कि अपना पंजीकरण सुंदरनगर इकाई में करवाए ताकि सभी को पहचान पत्र व इसके तहत प्राप्त होने वाली सभी सुविधाएं मिल सके।
What's Your Reaction?






