बस पास बनवाने के लिए संसारपुर टेरेस से देहरा आ रहे छात्र
हिमाचल सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार को चला रही है और इसी व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है।

मीना शर्मा। जोड़बड़
हिमाचल सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार को चला रही है और इसी व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बच्चों को हर सुविधा धर द्वार पर उपलब्ध करवाने के बड़े बड़े दावे कर रही है। परन्तु सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की पोल खोल रही मॉडर्न आईटीआई संसार पुर टैरेस। इस प्रशिक्षण संस्थान में चिंतपुरनी जौडबड कोटला के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मार्डन आईटीआई से मात्र तीन सौ मीटर पर संसार पुर टैरेस हिमाचल पथ परिवहन निगम का डिपो है। पर यहां के बच्चों को पास बनवाने के लिए देहरा जाना पड़ता है।जिससे बच्चों को आर्थिक नुकसान तो हो रहा है। दूसरा बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। बच्चों को पास बनवाने के लिए देहरा जाना पड़ता है।
यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन है
इस विषय पर जब देहरा हिमाचल पथ परिवहन निगम के आर एम से बात करने का प्रयास किया तो मौके पर नहीं मिले। देहरा के एक अधिकारी ने बताया कि बस पास की सुविधा पर उच्चाधिकारियों से बात करके इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
What's Your Reaction?






