संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र सुंदरनगर में हुआ 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सुंदरनगर स्थित संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र में समग्र शिक्षा हिमाचल के सहयोग से 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। STARS परियोजना के तहत 21 विशेष शिक्षकों को 21 प्रकार की दिव्यांगताओं पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

May 9, 2025 - 17:22
 0  477
संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र सुंदरनगर में हुआ 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र सुंदरनगर में हुआ 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

रोहित कौशल। सुंदरनगर 

संयुक्त क्षेत्रीय केंद्र, सुंदरनगर में समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से 10  दिवसीय चतुर्थ  बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रदेश भर के 21 विशेष शिक्षकों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम STARS परियोजना के अंतर्गत 21 दिव्यांगता के बारे में प्रशिक्षित करने से सम्बंधित है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष मंजीत सिंह सैनी ने किया। इन्होने अपने सम्बोधन में सी आर  सी  सुन्दरनगर के कार्यों एवं दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में किया जा रहे योगदानों की चर्चा की एवं भविष्य में समग्र शिक्षा तथा सी आर सी के बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया ।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस तरह के कम से कम 6 अन्य  प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य सरकार के विद्यालयों के अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाना है।कार्यक्रम के समन्वयक सह संस्थान के विशेष शिक्षा के विभागाध्यक्ष मनजीत सिंह सैनी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस संस्थान के पुनर्वास अधिकारी डॉ प्रियदर्शी मिश्र ने सम्बंधित विषय पर व्याख्यान दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0