सुंदरनगर: घणाहट्टी में 160 महिलाओं को दिया जा रहा सिलाई प्रशिक्षण

एक सराहनीय पहल में हेल्पिंगहैन्ड टाटा पावर लिमिटेड और ऊषा इन्टरनैशनल द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण में 160 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Feb 15, 2025 - 15:04
 0  450
सुंदरनगर: घणाहट्टी में 160 महिलाओं को दिया जा रहा सिलाई प्रशिक्षण

रोहित कौशल। सुंदरनगर

एक सराहनीय पहल में हेल्पिंगहैन्ड टाटा पावर लिमिटेड और ऊषा इन्टरनैशनल द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण में 160 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसका समापन 19 फरवरी 2025 को होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 दिसम्बर 2024 से शुरू हुआ हैं इस प्रशिक्षण में 6 बैच में 160 महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हे आत्मनिर्भर बनने के लिए सिलाई मशीन भी दी जा रही हैं जिस से यह महिलाएं घर पर बैठ कर सिलाई को अपना आजीविका का स्त्रोत बनाएगी । इस प्रशिक्षण में लगभग टूटू ब्लाक के सभी गाँव को कवर किया गया। 

 प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों और प्रयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उनके लिए एक नई शुरुआत है और वे अब अपने परिवार का पालन-पोषण करने में सक्षम होंगी। हेल्पिंगहैन्ड संस्था ने टाटा पावर तथा ऊषा का तह दिल से धन्यवाद किया और कहा संस्था का उदेश्य महिलाओं को आजीविका से जोड़ना और उनको आत्मनिर्भर बनाना हैं कार्यक्रम में उपस्थित सभी मास्टर ट्रैनर का संस्था ने धन्यवाद किया ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0