सोलन में हुआ फीट ऑफ फायर फाउंडेशन के मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न सीजन 2 का पहला ऑडिशन

Apr 28, 2025 - 15:04
 0  297
सोलन में हुआ फीट ऑफ फायर फाउंडेशन के मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न सीजन 2 का पहला ऑडिशन

रोहित कौशल। सुंदरनगर 

फीट ऑफ फायर फाउंडेशन द्वारा आयोजित और एएआरएनआई विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता "मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न सीजन 2" के लिए ऑफलाइन ऑडिशन की शुरुआत सोलन से शानदार तरीके से हुई। हिमाचल हाउस में आयोजित इस पहले ऑडिशन में लगभग 100 उत्साही प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे युवाओं में इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर निर्णायक मंडल में जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं। मिसेज इंडिया 2019 दिव्या मंगला और मिसिस हिमाचल 2018 रनर-अप सुलक्षणा जसवाल ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और उनकी प्रतिभा का आकलन किया। उनके साथ मिस्टर नॉर्दर्न 2024 साहिल शर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि मुकेश बीच रहे, जबकि अन्य गणमान्य अतिथियों में पहाड़ी के प्रसिद्ध गायक विक्की राजटा, भक्ति गीत गायक अजय भारद्वाज, मेकअप आर्टिस्ट और इन्फ्लुएंसर पूजा मेकओवर दीक्षु, अभिषेक, अमित, सूरज और अनुराग शामिल थे।

चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भाटिया ने अपनी टीम - सनी चौहान, जगदीश कुमार, वंशिका, लक्ष्य, स्नेहा, हैरी और विक्रम - को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही शिमला, मंडी, कुल्लू और अन्य स्थानों पर भी ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।

यह राष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी प्रेजेंट हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और जम्मू में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले और भी भव्य होने वाला है, जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा और मिस्टर इंडिया मैन हंट 2015 रविज ठाकुर निर्णायक की भूमिका में नजर आएंगे।

सोलन में मिले इस शानदार प्रतिसाद से आयोजक उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले ऑडिशनों में भी युवाओं का ऐसा ही जोश और उत्साह देखने को मिलेगा। "मिस्टर एंड मिस नॉर्दर्न सीजन 2" निश्चित रूप से उत्तरी भारत के युवाओं के लिए अपनी पहचान बनाने और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने का एक सुनहरा अवसर साबित होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0