व्यास किनारे सरकारी सीमेंट की बोरियां मिलने से मचा हड़कंप, दोषी करार मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई
नादौन के औद्योगिक क्षेत्र के पास कोहला गांव में स्थित जल शक्ति विभाग के स्टोर के पास व्यास नदी के किनारे सरकारी सीमेंट की बोरियां मिलने से हड़कंप मच गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
नादौन के औद्योगिक क्षेत्र के पास कोहला गांव में स्थित जल शक्ति विभाग के स्टोर के पास व्यास नदी के किनारे सरकारी सीमेंट की बोरियां मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने व्यास नदी किनारे पानी में फेंकी गई करीब 25 बोरियां सीमेंट की देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात के अंधेरे में कोई वाहन द्वारा इन्हें यहां फेंक गया है। इस संबंध में पंचायत प्रधान कोहला निशा कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने मौका देखकर इस बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। वहीं बीडीओ नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






