भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा तीसरा टी-20 मुकाबला 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Nov 28, 2023 - 14:14
Nov 28, 2023 - 14:14
 0  279
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा तीसरा टी-20 मुकाबला 

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की दो टी-20 सीरीज 2-1 के अंतर से जीती हैं। भारतीय टीम के सदस्य श्रेयस अय्यर की रायपुर और बंगलूरू में होने वाले चौथे और पांचवें मैच के लिए टीम में वापसी हो रही है।  श्रेयस अंतिम एकादश में तिलक के स्थान पर वापसी करेंगे। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलियाः मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ/तनवीर सांघा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0