एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण: अनुशासन और देशभक्ति का संदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वाथु टिपरी में छठी स्वतन्त्र बहिन एन सी सी ऊना के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रबिंद्र सिंह के निर्देश अनुसार एन सी सी कैडेट्स का प्रशिक्षित किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
मीना शर्मा जोरबड़।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वाथु टिपरी में छठी स्वतन्त्र बहिन एनसीसी ऊना के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रबिंद्र सिंह के निर्देश अनुसार एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षिण किया गया। इस प्रशिक्षण में ऊना की तरफ़ से हवालदार राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। हवालदार राजेश कुमार ने कैडेट्स को ड्रिल कि बारिकियों से अवगत कराया। जिस में धीरे चल सैल्यूट कदम ताल इत्यादि शामिल हैं। हवालदार राजेश कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को 22 डी लक्स राइफल के वारे में टैक्निकल डाटा जानकारी दी। उन्होंने कहा कैडेट्स को हथियारों की जानकारी देने का उद्देश्य उनके मन से हथियारों का डर निकलना। इस प्ररक्षिण में 40 कैडेट्स ने भाग लिया। और उन्होंने ड्रिल के साथ साथ हथियारों के वारे में भी जाना इस अवसर पर विधालय के एनसीसी अधिकारी सैकिड आफिसर सुनील कुमार उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा की बच्चों को एनसीसी की गतिविधियों में वढ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा होती है। और देश भक्ति की भावना पैदा होती है।
What's Your Reaction?






