कीकर-नवगांव पेयजल पेयजल योजना के विरोध में उमड़े ग्रामीण
बिलासपुर-सोलन सीमा पर त्रिवेणीघाट पर अली खड्ड में बन रही कीकर-नवगांव पेयजल योजना का विरोध तेज हो गया है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
बिलासपुर-सोलन सीमा पर त्रिवेणीघाट पर अली खड्ड में बन रही कीकर-नवगांव पेयजल योजना का विरोध तेज हो गया है। शनिवार को संघर्ष समिति की ओर से बुलाई गई महापंचायत में सैकड़ों ग्रामीण और दर्जनों पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे । मौके पर कानून व्यवस्था को बनाई रखने के लिए बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने क्यूआरटी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।
What's Your Reaction?






