तकीपुर महाविद्यालय का विद्यालयों के साथ शैक्षणिक समन्वय अभियान
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, तकीपुर के शैक्षणिक विकास प्रकोष्ठ ने प्राचार्य डॉ. रविन्द्र सिंह गिल की अध्यक्षता में राजकीय उच्च विद्यालय, तकीपुर का दौरा किया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, तकीपुर के शैक्षणिक विकास प्रकोष्ठ ने प्राचार्य डॉ. रविन्द्र सिंह गिल की अध्यक्षता में राजकीय उच्च विद्यालय, तकीपुर का दौरा किया। हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, महाविद्यालय ने क्षेत्र के छह विद्यालयों को आत्मसात करने की प्रक्रिया शुरू की है।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गिल और विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री जगभूषण के नेतृत्व में विद्यालय के सर्वांगीण विकास, ढांचागत संवर्धन और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए व्यापक चर्चा हुई। शैक्षणिक विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. भगवान दास सहित अन्य सदस्यों और शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए।
भविष्य में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए राजकीय महाविद्यालय से डॉ. प्रीति बाला और विद्यालय से श्रीमती नगमा को विशेष जिम्मेदारी दी गई। कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को महाविद्यालय की आंतरिक गतिविधियों, प्रशासनिक ढांचे, विभिन्न संकायों और पुस्तकालय की सुविधाओं से परिचित कराया गया।
आगामी दौरे के तहत शैक्षणिक विकास प्रकोष्ठ 20 दिसंबर 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दौलतपुर और सन्ही का दौरा करेगा। इस कार्यक्रम में प्रो. अमन वालिया, प्रो. मेधा शर्मा, प्रो. साहिल, श्रीमती सुषमा देवी, अंजु शर्मा, आशा कुमारी और बलजेश्वर सिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






