एंकर प्रकृति कौंडल ने शिक्षा और प्रतिभा में रचा इतिहास, INSPIRE योजना के तहत तीसरी बार जीती इनामी राशि

एंकर प्रकृति कौंडल,जोकि जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है, हर प्रकार की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है, आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं साथ में बहुत सारे क्राउन होल्डर भी अपने नाम किए हैं, पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहती हैं ।

Mar 12, 2025 - 21:37
 0  99
एंकर प्रकृति कौंडल ने शिक्षा और प्रतिभा में रचा इतिहास, INSPIRE योजना के तहत तीसरी बार जीती इनामी राशि

सुमन महाशा। कांगड़ा 

एंकर प्रकृति कौंडल,जोकि जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है, हर प्रकार की गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है, आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट की ब्रांड एंबेसडर हैं साथ में बहुत सारे क्राउन होल्डर भी अपने नाम किए हैं, पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहती हैं । डाकघर के द्वारा चलाई गई "दीन दयाल स्पर्श योजना" के अंतर्गत देहरा डिवीजन के डाकघर में बुलाकर 6000 रुपये की राशी भी अपने नाम कर चुकी हैं ।

पिछले दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी लगातार तीसरे वर्ष बेटी प्रकृति ने INSPIRE के तहत 10000 रुपये की इनामी राशी अपने नाम की । जानकारी के लिए बता दे की 3 वर्षों की यह राशि कुल मिलाकर 30000 हो चुकी है

 जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इसके लिए एंकर प्रकृति कौंडल ने अपने माता-पिता मोनिका कौंडल और विजय कौंडल का धन्यवाद किया,जो हमेशा उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं और बेटी की हौसला अफजाई करते रहते हैं ।

इसी के साथ बेटी प्रकृति कौंडल ने डी ए बी स्कूल बनखंडी के प्रधानाचार्य श्री सुभाष शर्मा जी और समस्त स्टाफ का भी धन्यवाद किया जो हमेशा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं और समय पर अपना आशीर्वाद देते रहते हैं

जब प्रकृति कौंडल के माता-पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि से बनखंडी सहित पूरे देश में खुशी का माहौल है उन्होंने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0