आरनकोठी स्कूल की छात्रा को मिलेगी 1 लाख 80 हजार रुपए की स्कॉलरशिप

स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप 2024 - 25 के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरन कोठी सुंदरनगर - 1 से तृषा ठाकुर सुपुत्री रमेश कुमार निवासी आरनकोठी ने जिला मंडी में 12 वां स्थान प्राप्त किया है।

Jan 9, 2025 - 20:11
 0  279
आरनकोठी स्कूल की छात्रा को मिलेगी 1 लाख 80 हजार रुपए की स्कॉलरशिप

रोहित कौशल। सुंदरनगर

स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप 2024 - 25 के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरन कोठी सुंदरनगर - 1 से तृषा ठाकुर सुपुत्री रमेश कुमार निवासी आरनकोठी ने जिला मंडी में 12 वां स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए तृषा ठाकुर को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुराना बाजार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डीपीओ मंडी द्वारा तृषा ठाकुर को सम्मानित किया गया। इस परीक्षा को पास करने पर बच्ची को आठवीं तक 1 लाख 80 हजार रुपए की राशि स्कॉलरशिप के तौर पर सरकार द्वारा दी जाएगी। शिक्षा खंड सुंदरनगर -1 से एकमात्र छात्रा तृषा ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। तृषा की इस उपलब्धि के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला आरनकोठी के अध्यापक व माता-पिता बधाई के पात्र हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0