अटल कॉलेज तकीपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। छात्राओं ने सरदार पटेल की उपलब्धियों पर भाषण व जागरूकता प्रस्तुत की।

Oct 31, 2025 - 20:01
 0  36
अटल कॉलेज तकीपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन

सुमन महाशा। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके राष्ट्रीय एकीकरण के प्रयासों और सफलताओं को याद किया गया।

यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग के सौजन्य से प्रोफेसर विजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।


छात्राओं ने प्रस्तुत किए विचार और जागरूकता भाषण

इस अवसर पर बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं मुस्कान और अंतिम वाला ने सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष और भारत के एकीकरण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता के कारण ही देश को एक सूत्र में पिरोया जा सका।

“ज्ञान ही शक्ति है” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने वाले विषयों पर भाषण दिए—

  • 🧑‍🎓 कशिश, रितिका कुमारी और मुस्कान कुमारी ने रैगिंग और एंटी रैगिंग कानून पर जानकारी दी।

  • 👩‍🎓 पलक ने घरेलू हिंसा पर अपने विचार रखे।

  • 👩‍🏫 मीनाक्षी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर चर्चा की।

  • 👩‍💼 तृषा चौधरी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट पर जानकारी दी।


ज्ञान से ही मिलेगी शक्ति और स्वतंत्रता — प्राचार्य डॉ. आर.एस. गिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. गिल ने की।
उन्होंने छात्राओं के प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए कहा —

“सभी विषय आज के संदर्भ में बेहद प्रासंगिक हैं। केवल ज्ञान ही हमें शोषण और उत्पीड़न से मुक्त कर सकता है।”

प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।


शिक्षक वर्ग की सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य डॉ. अजय चौधरी, प्रो. विजय कुमार, प्रो. अमन वालिया, डॉ. सुनील (कॉमर्स), प्रो. मेधा, प्रो. साहिल तथा अन्य गैर-शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, ज्ञान और सामाजिक चेतना का संदेश प्रसारित करना था।


🏁 निष्कर्ष:

अटल कॉलेज तकीपुर में मनाया गया यह आयोजन न केवल सरदार पटेल के आदर्शों को याद करने का अवसर बना, बल्कि “ज्ञान ही शक्ति है” के संदेश को भी सशक्त रूप से प्रसारित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0