अटल कॉलेज तकीपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष को नमन
अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। छात्राओं ने सरदार पटेल की उपलब्धियों पर भाषण व जागरूकता प्रस्तुत की।
 
                                सुमन महाशा। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके राष्ट्रीय एकीकरण के प्रयासों और सफलताओं को याद किया गया।
यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग के सौजन्य से प्रोफेसर विजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
छात्राओं ने प्रस्तुत किए विचार और जागरूकता भाषण
इस अवसर पर बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं मुस्कान और अंतिम वाला ने सरदार पटेल के जीवन, संघर्ष और भारत के एकीकरण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता के कारण ही देश को एक सूत्र में पिरोया जा सका।
“ज्ञान ही शक्ति है” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने वाले विषयों पर भाषण दिए—
- 
🧑🎓 कशिश, रितिका कुमारी और मुस्कान कुमारी ने रैगिंग और एंटी रैगिंग कानून पर जानकारी दी। 
- 
👩🎓 पलक ने घरेलू हिंसा पर अपने विचार रखे। 
- 
👩🏫 मीनाक्षी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर चर्चा की। 
- 
👩💼 तृषा चौधरी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति एक्ट पर जानकारी दी। 
ज्ञान से ही मिलेगी शक्ति और स्वतंत्रता — प्राचार्य डॉ. आर.एस. गिल
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. गिल ने की।
उन्होंने छात्राओं के प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए कहा —
“सभी विषय आज के संदर्भ में बेहद प्रासंगिक हैं। केवल ज्ञान ही हमें शोषण और उत्पीड़न से मुक्त कर सकता है।”
प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।
शिक्षक वर्ग की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य डॉ. अजय चौधरी, प्रो. विजय कुमार, प्रो. अमन वालिया, डॉ. सुनील (कॉमर्स), प्रो. मेधा, प्रो. साहिल तथा अन्य गैर-शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, ज्ञान और सामाजिक चेतना का संदेश प्रसारित करना था।
🏁 निष्कर्ष:
अटल कॉलेज तकीपुर में मनाया गया यह आयोजन न केवल सरदार पटेल के आदर्शों को याद करने का अवसर बना, बल्कि “ज्ञान ही शक्ति है” के संदेश को भी सशक्त रूप से प्रसारित किया।
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                                             
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
 
     
     
     
                             
                            
 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                            