राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिप्परी में नए सत्र के लिए एनसीसी कैडेट्स का चयन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिप्परी में छठी एनसीसी स्वतंत्र वाहिनी ऊना के अंतर्गत 25 कैडेट्स का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में मानसिक, शारीरिक और लिखित परीक्षण हुए।

मीना शर्मा। जौड़बड़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिप्परी में छठी एनसीसी स्वतंत्र वाहिनी ऊना के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में 25 एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। इस चयन प्रक्रिया का संचालन हवलदार मनीष व उनकी टीम द्वारा किया गया। इस चयन प्रक्रिया में कैडेट्स का मानसिक व शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी ली गई। इस अवसर पर हवलदार मनीष के द्वारा कैडेट्स को देश सेवा में उनके योगदान के बारे में बताया गया। कार्यकारी प्रधानाचार्य सरोज कुमारी ने बच्चों को एनसी सी के महत्व के बारे में बताया और उनके देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस चयन प्रक्रिया में एनसीसी प्रभारी सेकेंड ऑफिसर सुनील कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। चयन प्रक्रिया के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन ने आए हुए सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।
What's Your Reaction?






