हिमाचल में ई-ऑफिस के संचालन में बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय रहा अव्वल 

ई-ऑफिस प्रणाली के संचालन में बिलासपुर जिला उपायुक्त कार्यालय पूरे हिमाचल प्रदेश में नंवर वन रहा है।

Feb 16, 2024 - 13:31
 0  1.3k
हिमाचल में ई-ऑफिस के संचालन में बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय रहा अव्वल 

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल 

ई-ऑफिस प्रणाली के संचालन में बिलासपुर जिला उपायुक्त कार्यालय पूरे हिमाचल प्रदेश में नंवर वन रहा है। शिमला दूसरे और चंबा उपायुक्त कार्यालय तीसरे स्थान पर रहे हैं। अहम बात यह है कि पहली अक्तूबर से लेकर 31 दिसंबर की अवधि में कार्यालय में 24532 फाइलें ई-ऑफिस प्रणाली के जरिए संचालित की गई हैं। यह आंकड़ा शिमला उपायुक्त कार्यालय के आंकड़ों के मुकाबले डबल है। पिछले तीन महीनों में यह दूसरी बार है, जब बिलासपुर को गवर्नेंस के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व राजस्व लोक अदालतों में निर्धारित समय में सबसे अधिक इंतकाल के मामले निपटाने में बिलासपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन के तहत 19 जुलाई को प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में कार्य में पारदर्शिता लाने व गति प्रदान करने के लिए ई-ऑफिस सिस्टम को लागू किया है। डिजिटल टेक्नोलॉजीज और गवर्नेंस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ई-ऑफिस प्रणाली को संचालित करने में बिलासपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा है। जिला बिलासपुर में डीसी कार्यालय में जनवरी माह तक 24532 फाइल ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित की गई। दूसरे स्थान पर डीसी कार्यालय शिमला 13877 और डीसी ऑफिस चंबा 13243 फाइलों की मूवमेंट के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। ला के लिए गर्व की बात है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0