अमेरिका में इस्राइल को सहायता देने का विधेयक पारित

अमेरिका में इस्राइल की सहायता करने को लेकर विवाद हो रहा है। जहां, अमेरिका के हाउस ऑफ कॉमन्स यानी सदन में इस्राइल की सहायता के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया।

Nov 3, 2023 - 13:10
 0  243
अमेरिका में इस्राइल को सहायता देने का विधेयक पारित

 ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 


अमेरिका में इस्राइल की सहायता करने को लेकर विवाद हो रहा है। जहां, अमेरिका के हाउस ऑफ कॉमन्स यानी सदन में इस्राइल की सहायता के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं उसके सीनेट में इस विधेयक के खिलाफ जमकर बयानबाजी हुई। अमेरिकी सदन ने हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच इस्राइल को 3.14 अरब डॉलर की सहायता देने के लिए गुरुवार को एक विधेयक पारित किया। हाल ही में, माइक जॉनसन को सीनेट का अध्यक्ष (स्पीकर) नियुक्त किया गया है। 
सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने हाउस जीओपी विधेयक को बहुत ही गलत प्रस्ताव करार दिया है। उन्होंने कहा है कि सीनेट इस पर विचार नहीं करेगी। 
डेमोक्रेट को इस विधेयक पर इसलिए आपत्ति है क्योंकि इसमें यूक्रेन की सहायता के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। सांसदों ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सहायता के साथ इस्राइल को सहायता देने का आह्वान किया है। विशेष रूप से सीनेट में, इस्राइल को सहायता और यूक्रेन को आने वाले समय में सहायता के लिए द्विदलीय समर्थन है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट में कई रिपब्लिकन यूक्रेन को और अधिक सहायता भेजने का विरोध कर रहे हैं। इस वजह से दोनों पार्टियों के सांसदों के बीच मतभेद पैदा हो गया है।
इस्राइल को सहायता मुहैया कराने के प्रयास में सीनेट आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) के लिए 14.3 अरब डॉलर की फंडिंग को रद्द कर देगा। इस पर, गैर पक्षपाती सांसदों के बजट कार्यालय का कहना है कि आईआरएस फंडिंग में कटौती करके इस्राइल को सहायता देने से घाटा होगा। इसके परिणामस्वरूप 10 वर्षों में राजस्व में लगभग 26.8 अरब डॉलर का नुकसान होगा।
डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों का कहना है कि फंडिंग में कटौती करके इस्राइल को सहायता नहीं देना चाहिए। उन्होंने जीओपी प्रस्ताव को गैर-गंभीर बताने के लिए सीबीओ मूल्यांकन पर जोर दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0