रोटरी सखी क्लब द्वारा आईटीआई कैंपस में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
सिरमौर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में रोटरी सखी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
सिरमौर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में रोटरी सखी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आईएमए ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में 85 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में अधिकतर आईटीआई के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य एसके गर्ग ने रोटरी क्लब सखी का धन्यवाद किया और बच्चों से आगे भी रक्तदान करने के लिए कहा। रोटरी सखी क्लब की प्रधान मीनाक्षी रहल और सेक्रेटरी अलका शर्मा ने भी रक्तदान किया।
मीनाक्षी रहल ने बताया कि यह शिविर इस साल का तीसरा रक्तदान शिविर है और इसी प्रकार से कम से कम छह रक्तदान शिविर और लगाए जाएंगे।आजकल फैल रहे डेंगू और दूसरी बीमारियों की वजह से रक्त की बहुत आवश्यकता है इसलिए समाज के सभी वर्गों के लोगों से आवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें। इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर सर्वजीत चौधरी ने सभी रक्तदानियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रोटेरियन गगनप्रीत, रजनी अरोड़ा, शीतल गुप्ता और सपना खुराना उपस्थित रही।
What's Your Reaction?






