एम्स बिलासपुर में मिलेगी कैथ लैब की सुविधा
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान 'एम्स' बिलासपुर में दिल के मरीजों को जल्द ही कैथीटेराइजेशन कैथ लैब की सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान 'एम्स' बिलासपुर में दिल के मरीजों को जल्द ही कैथीटेराइजेशन कैथ लैब की सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया लैब का 3 फरवरी को ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। एम्स प्रबंधन इस लैब को एक माह तक ट्रायल स्तर पर चलाएगा। यदि यह ट्रायल सफल रहा तो मरीजों को नियमित रूप से सेवा मिलना शुरू हो जाएगी।
What's Your Reaction?






