मुख्यमंत्री ने बालिका दिवस पर धर्मशाला में छात्राओं से की बातचीत, सभी को दिए 1000-1000 रुपये

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) धर्मशाला में छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान

Jan 25, 2025 - 13:08
 0  108
मुख्यमंत्री ने बालिका दिवस पर धर्मशाला में छात्राओं से की बातचीत, सभी को दिए 1000-1000 रुपये

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) धर्मशाला में छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की सभी 351 छात्राओं को 1000-1000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए बालिका दिवस की बधाई दी और कहा कि वे यहां छात्राओं से सीखने और शिक्षा में सुधार के लिए कदम उठाने के इरादे से आए हैं। उन्होंने कहा, "मैं भी सरकारी स्कूल का छात्र रहा हूं। लेकिन आज सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी दिखाई देती है।" उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है, ताकि सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं बेहतर नागरिक बन सकें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश में कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के इस कदम का छात्राओं और अभिभावकों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से न केवल छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0