मुख्यमंत्री 19 जनवरी को नूरपुर में देंगे 31.69 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 जनवरी को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे 31.69 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Jan 17, 2025 - 15:14
 0  216
मुख्यमंत्री 19 जनवरी को नूरपुर में देंगे 31.69 करोड़ की सौगात

सुमन महाशा। कंगड़ा 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 जनवरी को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे 31.69 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासन और संबंधित विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। साथ ही, क्षेत्र में सड़कों को भी बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान 13.90 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा 17.79 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह दौरा नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणाएं क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी। इन योजनाओं से स्थानीय जनता को रोजगार और विकास के नए अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नूरपुर में उत्साह का माहौल है, और प्रशासन इसे सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0