फुटमैट के नीचे छिपाया चिट्टा! नगरोटा पुलिस ने तीन युवक दबोचे
कांगड़ा के नगरोटा बगवां में कार की पिछली सीट के फुटमैट के नीचे 7.11 ग्राम चिट्टा बरामद। पुलिस ने गुप्त सूचना पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई का असर दिख रहा है। बीती रात नगरोटा बगवां थाने की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को चिट्टे सहित काबू किया। चिट्टा कार की पिछली सीट के फुटमैट के नीचे बेहद चतुराई से छिपाया गया था।
गाड़ी खड़ी दिखी संदिग्ध, पुलिस ने तुरंत ली तलाशी
बीती रात कांगड़ा की विशेष पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में नशा तस्करी जैसी गतिविधि हो सकती है।
-
टीम ने चाहड़ी के पास फोरलेन पर एक लाल रंग की Honda City खड़ी देखी
-
गाड़ी में तीन युवक मौजूद थे
-
वीरान जगह में गाड़ी खड़ी होने पर पुलिस को शक हुआ
-
पूछताछ में युवक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके
इसके बाद पुलिस ने नियम अनुसार गाड़ी की तलाशी ली।
फुटमैट के नीचे मिला 7.11 ग्राम चिट्टा
तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी की पिछली सीट के फुटमैट के नीचे एक छोटा पैकेट मिला।
तोलने पर उसमें 7.11 ग्राम चिट्टा पाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
अगम कुमार, निवासी बीरता, कांगड़ा (चालक), आयु 23 वर्ष
-
अभिषेक पठानिया, निवासी मटौर, कांगड़ा, आयु 25 वर्ष
-
अजय चौधरी, निवासी पासू, धर्मशाला, आयु 29 वर्ष
एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज, कार भी कब्जे में
नगरोटा बगवां थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ NDPS Act की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
-
आरोपियों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया जाएगा
-
Honda City कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है
-
पुलिस फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाशने में जुट गई है
निष्कर्ष
कांगड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई एक और बड़ा संदेश है कि नशा तस्करी पर हिमाचल पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस ने अपील की है कि लोग नशे से जुड़े किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0