लोकसभा चुनावों को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों से 15 फरवरी तक कांग्रेस सरकार लेगी आवेदन 

राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला के आवास पर नई दिल्ली में लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रारंभिक बैठक का आयोजन किया गया।

Feb 6, 2024 - 16:44
 0  162
लोकसभा चुनावों को लेकर इच्छुक उम्मीदवारों से 15 फरवरी तक कांग्रेस सरकार लेगी आवेदन 

ब्यूरो । रोजाना हिमाचल 

राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला के आवास पर नई दिल्ली में लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रारंभिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हिस्सा लिया। जिसमें लोकसभा चुनाव के संभावित प्रत्याशियों से लेकर चुनाव लड़ने की रणनीति इत्यादि पर चर्चा की गई है। इस बैठक में यह तय हुआ है कि कांग्रेस पार्टी 15 फरवरी तक चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लेगी और 25 फरवरी को शिमला में होने वाली स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक में इन आवेदनों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे। 
इस बैठक में चारों संसदीय सीटों से संभावित प्रत्याशियों को लेकर भी बात हुई है। सूत्रों की मानें तो मंडी लोकसभा सीट पर वैसे तो वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह ही चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन उनके विकल्प के तौर पर लोक निर्माण मंत्री और उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह का नाम भी अभी चर्चा में रखा गया है।
हमीरपुर संसदीय सीट से बड़सर से विधायक इंद्रजीत लखनपाल, ऊना से पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री का नाम चर्चा में आया है। कांगड़ा सीट पर टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष आरएस बाली के साथ-साथ धर्मशाला से विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा का नाम भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0