टिकट को लेकर कांग्रेस का फैसला, 10 हजार फीस के साथ 15 तक करें अप्लाई

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आवेदन के आधार पर टिकट का फैसला करेगी।

Feb 8, 2024 - 19:47
 0  144
टिकट को लेकर कांग्रेस का फैसला, 10 हजार फीस के साथ 15 तक करें अप्लाई

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आवेदन के आधार पर टिकट का फैसला करेगी। चारों लोकसभा सीटों के लिए सात दिन में आवेदन करना होगा। कांग्रेस ने नौ से 15 फरवरी तक लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन की तारीख तय कर दी है। 15 फरवरी को शाम पांच बजे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के इच्छुक नेताओं को 10 हजार रुपए की फीस भी चुकानी होगी। कांग्रेस ने आवेदन का तारीका तय कर दिया है। इसमें सादे कागज पर दस हजार रुपए की राशि के साथ आवेदन करना होगा। कांग्रेस ने इससे पूर्व विधानसभा चुनाव में भी आवेदन आमंत्रित किए थे। हालांकि उस समय आवेदन के साथ फीस नहीं रखी गई थी।
उस समय प्रदेश भर में से डेढ़ हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन कांग्रेस मुख्यालय भेजे थे। इन आवेदनों को छंटनी के बाद हाईकमान के पास भेजा गया और आखिर में दिल्ली से ही टिकट तय हुए थे। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर इसी प्रक्रिया को दोहराया जाएगा। 15 फरवरी को आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छंटनी होगी और इसके बाद आवेदन हाईकमान के फैसले के लिए दिल्ली भेजे जाएंगे। प्रदेश में चार लोकसभा सीटें हैं और कांग्रेस ने पहले ही तय कर दिया है कि टिकट जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार को दिया जाएगा।
सर्वे के आधार पर होगा टिकट के फैसला
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आम चुनाव लोकसभा के लिए पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं से पार्टी टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवदेन मांगे हैं। ये आवदेन नौ से 15 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन सादे कागज पर होंगे और उसके साथ दस हजार की राशि संलग्न करनी होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0