12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में छाए एवरेस्ट के होनहार

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा के छात्रों ने 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 5 रही, जबकि 40 छात्रों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए।

May 17, 2025 - 19:07
 0  2.9k
12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में छाए एवरेस्ट के होनहार

सुमन महाशा। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से एवरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा के मेधावी छात्रों ने विज्ञान संकाय में बाजी मारी और बच्चों ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। एवरेस्ट पब्लिक स्कूल कांगड़ा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12वीं की परीक्षा में 85 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें सभी छात्र पास हुए।  विद्यालय के पांच छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 40 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।  विद्यालय की कक्षा 12वीं की परणिका ने 470/500 (94%)प्रथम. अक्षित ने 469/500(93.8%) द्वितीय, सलोनी अग्रवाल ने 462/500 (92.4%), तृतीय आख्यात ने 456/500(91.2%) लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। सोनाक्षी शर्मा ने 451/500 (90.2%) अंक लेकर पांचवा स्थान प्राप्त किया।  स्कूल प्रबंधन ने मेधावी विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को शत प्रतिशत परिणाम आने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।  विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर विशाल शर्मा ने विद्यार्थियों अध्यापकों एवं अभिभावकों के अथक परिश्रम का परिणाम बताया।  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिका शर्मा ने बच्चों एवं उनके परिजनों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0