चलती बाइक में लगी आग, चालक ने मुश्किल से बचाई अपनी जान

जिला बिलासपुर के नयनादेवी क्षेत्र में एक हादसा पेश आया है।

Feb 3, 2024 - 19:18
 0  765
चलती बाइक में लगी आग, चालक ने मुश्किल से बचाई अपनी जान

सूरज चंदेल। स्वारघाट 

जिला बिलासपुर के नयनादेवी क्षेत्र में एक हादसा पेश आया है। इस हादसे में राह चलते एक नए मोटरसाईकिल में अचानक आग लग गई। जिससे बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। हादसे में बाइक चालक ने किसी तरह छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। बाइक चालक सरवण कुमार पुत्र गददी राम गांव पंगवाना डा. जनाली तहसील श्री नयना देवी जिला बिलासपुर ने थाना स्वारघाट को दिए अपने शिकायत पत्र में बताया है कि वह अपने भतीजे देशराज पुत्र निर्मल सिंह गांव मलौण का मोटरसाईकिल लेकर अपने घर मलौण से ज्योरीपतन तक जा रहा था। लेकिन जब वह कटीरड़ के पास पहुंचा तो मोटर साईकिल में अचानक से आग लग गई । इसी आग में मोटरसाईकिल के साथ बाइक के कागजात भी पूरी तरह से जल गए। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0