जीएवी ने गुरुदत्त विद्यार्थी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

दयानंद सरस्वती के परम शिष्य गुरु दत्त जिनके नाम पर जीएवी का नामकरण किया गया है की 161वीं जयंती पर जीएवी परिवार ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।

Apr 26, 2024 - 14:55
 0  252
जीएवी ने गुरुदत्त विद्यार्थी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

सुमन महाशा। कांगड़ा

दयानंद सरस्वती के परम शिष्य गुरु दत्त जिनके नाम पर जीएवी का नामकरण किया गया है की 161वीं जयंती पर जीएवी परिवार ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।

बता दें वर्ष 1905 में आए भूकंप के बाद जीएवी स्कूल का कांगड़ा में उद्भव हुआ और अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने के लिए वर्ष 1987 में अन्य संस्थान जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा शहर में खोला गया, जो सीबीएसई से एफिलिएटिड है ।

डॉक्टर नीना पाहवा दोनों ही स्कूल की अध्यक्ष हैं। जीएवी पब्लिक स्कूल की प्रार्थना सभा में स्कूल की प्रिंसिपल सुनील कांत चड्ढा ने गुरु दत्त विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डाला और छात्रों से उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी गुरु दत्त जी को श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित की।

गौर रहे कि वर्ष 2018 में प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने इसी दिन कार्यभार संभाला था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0