पालमपुर में जीजीडीएसडी कॉलेज की युवा संसद छाई, छात्रों ने जीता दिल

पालमपुर के जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज में संविधान दिवस पर युवा संसद का प्रभावशाली आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने राष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक बहस प्रस्तुत की।

Nov 28, 2025 - 11:46
 0  27
पालमपुर में जीजीडीएसडी कॉलेज की युवा संसद छाई, छात्रों ने जीता दिल
पालमपुर में जीजीडीएसडी कॉलेज की युवा संसद छाई, छात्रों ने जीता दिल

मनोज धीमान। पालमपुर
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर, पालमपुर में संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित युवा संसद ने विद्यार्थियों में संसदीय समझ, लोकतांत्रिक मूल्यों और संवाद कौशल को नई दिशा दी। कार्यक्रम अपने उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण और सार्थक बहसों के कारण खास आकर्षण का केंद्र बना।


संसद की कार्यवाही का जीवंत प्रदर्शन

युवा संसद के दौरान विद्यार्थियों ने वास्तविक संसद के वातावरण और प्रक्रियाओं को बेहद कुशलता से प्रस्तुत किया। छात्रों ने पक्ष–विपक्ष, स्पीकर और अन्य संसदीय पदों की भूमिकाएँ निभाते हुए:

  • दिल्ली की हालिया आतंकी घटना

  • स्वास्थ्य एवं प्रदूषण की चुनौतियाँ

  • छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामले

  • नई शिक्षा नीति

  • बेटियों की सुरक्षा

  • वन नेशन–वन इलेक्शन बिल की प्रक्रिया

जैसे गंभीर व सामयिक मुद्दों पर प्रभावी और तथ्य आधारित चर्चा की।

छात्रों की वाद-विवाद शैली, तर्क, और आत्मविश्वास दर्शकों को प्रभावित करते रहे।


कॉलेज निदेशक-प्रधानाचार्य ने की सराहना

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने विद्यार्थियों और विभाग को बधाई देते हुए कहा—

“इस प्रकार के आयोजन न केवल लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करते हैं बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और संचार कौशल भी विकसित करते हैं।”

उन्होंने राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत व प्रतिबद्धता की सराहना की।


शिक्षकों ने साझा किया अनुभव

राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. सीमा भाटिया एवं करण कनवर ने बताया कि विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन और तैयारी के साथ सहभागिता निभाई, जिससे कार्यक्रम बेहद सफल रहा।


इनकी रही विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक सुमन कुमार, डॉ. ध्रुव देव शर्मा, अरविंद कुमार, सहायक प्राध्यापक अश्वनी शर्मा, डॉ. अनीता, डॉ. शिल्पी, डॉ. ज्योति, आईटी हेड संदीप गोपाल, मंजू, शिल्पा और आमना देवी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0