नौकरी देना बनाएं लक्ष्य, जीजीडीएसडी कॉलेज में उद्यमिता व्याख्यान

जीजीडीएसडी कॉलेज पालमपुर में उद्यमिता पर विशेष व्याख्यान, संदीप कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप और MSME की बारीकियां समझाईं।

Sep 30, 2025 - 18:17
 0  18
नौकरी देना बनाएं लक्ष्य, जीजीडीएसडी कॉलेज में उद्यमिता व्याख्यान

मनोज धीमान। पालमपुर

राजपुर, पालमपुर स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय (GGDSD) में इंस्टिट्यूशन इनोवेशन सेल के तत्वावधान में “उद्यमिता एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की भूमिका” विषय पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया।


मुख्य वक्ता का उद्बोधन

मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग से उपनिदेशक सह महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त) संदीप कुमार शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि MSME न केवल रोजगार सृजन का बड़ा साधन हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला भी हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा –
👉 “नौकरी लेना नहीं, नौकरी देना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।”


उद्यमिता की बारीकियां

संदीप कुमार शर्मा ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को समझाया:

  • मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की संभावनाएं

  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना और डॉक्यूमेंटेशन

  • कॉस्टिंग व कैलकुलेशन

  • पैकेजिंग, ब्रांडिंग और गुणवत्ता नियंत्रण

  • सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ

  • टैक्स एवं GST की आसान व्याख्या

उन्होंने विद्यार्थियों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटरों – जैसे CSIR, कृषि विश्वविद्यालय, नौणी यूनिवर्सिटी और IIT मंडी – का लाभ उठाने की सलाह दी।


कॉलेज प्रबंधन का स्वागत और संदेश

महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इंस्टिट्यूशन इनोवेशन सेल की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर कॉलेज के कॉमर्स और BBA विभाग के शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0