राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर जीजीडीएसडी कॉलेज में विशेष व्याख्यान

राजपुर (पालमपुर) स्थित जीजीडीएसडी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। छात्रों को नवाचार और सम्मानानुभूति का संदेश दिया गया।

Nov 11, 2025 - 22:30
 0  27
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर जीजीडीएसडी कॉलेज में विशेष व्याख्यान
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर जीजीडीएसडी कॉलेज में विशेष व्याख्यान

राजपुर (पालमपुर)।
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, राजपुर (पालमपुर) में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान नवाचार परिषद (Institution’s Innovation Council) के तत्वावधान में एक विशेष शैक्षणिक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के शिक्षा विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ. नवीन शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षा के इतिहास और वर्तमान संदर्भ पर अपने विचार साझा किए।


“सहानुभूति से अधिक सम्मानानुभूति आवश्यक”

डॉ. शर्मा ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि स्वयं को निखारने और अपनी क्षमताओं को पहचानने की प्रक्रिया है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि “प्रश्न हमेशा चुनौतियों और नई संभावनाओं को जन्म देते हैं।”
उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि “सहानुभूति से अधिक आज सम्मानानुभूति की आवश्यकता है” और “अपने ज्ञान को हर दिन कसौटी पर कसना चाहिए।”

शिक्षा दिवस का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है और एक सक्षम व्यक्ति ही देश को सशक्त बना सकता है।


क्विज और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित

महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान नवाचार परिषद निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु नवाचार और कौशल आधारित गतिविधियों का आयोजन करता है।

संस्थान नवाचार परिषद की अध्यक्ष डॉ. शिल्पी ने बताया कि शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में “शिक्षा और नवाचार” विषय पर क्विज एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों की सहभागिता

कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन के अध्यक्ष नयन आर. खावला ने मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
डॉ. अरविंद कुमार ने अतिथि का जीवन परिचय प्रस्तुत किया, जबकि अनुराग शर्मा, सहायक प्राध्यापक एवं बीबीए विभाग के समन्वयक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर संस्थान नवाचार परिषद के सदस्य डॉ. राधिका, डॉ. ज्योति, नेहा और डॉ. मानेश्वर ठाकुर, सहित अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0