घुरकड़ी पंचायत बनी मिसाल, 6 लाख की लागत से पुस्तकालय शुरू
घुरकड़ी पंचायत ने 6 लाख की लागत से सार्वजनिक पुस्तकालय बनाया। एसडीएम इशांत जसवाल ने किया उद्घाटन, 40 बच्चे कर रहे अध्ययन।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा की घुरकड़ी पंचायत अपने नवाचारपूर्ण कार्यों से अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा बन रही है। पंचायत द्वारा बनाए गए सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन वीरवार को एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पारूल कटियार और ब्लॉक समिति अध्यक्ष बबीता संधू भी मौजूद रहीं।
उद्घाटन और संबोधन
पंचायत भवन परिसर में रिबन काटकर पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। एसडीएम इशांत जसवाल ने पंचायत टीम की सराहना करते हुए कहा कि उपायुक्त कांगड़ा ने भी इस पंचायत के कार्यों की विशेष प्रशंसा की है।
उन्होंने बताया कि पंचायत ने पहले मटौर ब्रिज का सौंदर्यीकरण और सड़क का कायाकल्प किया। साथ ही विज्ञापन होर्डिंग से राजस्व अर्जित कर पुस्तकालय निर्माण में लगभग ₹3 लाख अपनी निजी कमाई से लगाए।
पुस्तकालय युवाओं के लिए नई दिशा
एसडीएम ने कहा कि यह पुस्तकालय युवाओं के भविष्य को एक नई दिशा देगा। उन्होंने और बीडीओ पारूल कटियार ने आश्वासन दिया कि पुस्तकालय के लिए हर संभव सहयोग मिलेगा।
पंचायत प्रधान अनिल दामीर ने बताया कि पुस्तकालय निर्माण पर ₹6 लाख की लागत आई, जिसमें से आधा खर्च पंचायत की कमाई से किया गया। वर्तमान में यहां 40 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं।
मटौर ब्रिज का कायाकल्प
उन्होंने आगे बताया कि मटौर ब्रिज सौंदर्यीकरण पर लगभग ₹6.5 लाख खर्च हुए। इस कार्य में स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, बीडीओ पारूल कटियार, ब्लॉक समिति अध्यक्ष बबीता संधू, पंचायत प्रधान अनिल दामीर, उपप्रधान सुधीर, सचिव रामकृष्ण, पंचायत सदस्य, ग्रामीण और बच्चे उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






