हर्ष महाजन ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।

Mar 8, 2024 - 15:41
 0  171
हर्ष महाजन ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला

दिल्ली। रोजाना हिमाचल 

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। अमित शाह ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हर्ष महाजन ने कहा कि केंद्र से हिमाचल को अरबों रुपए आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश की सुक्खू सरकार उन पैसों से केवल सत्ता सुख भोग रही है।

हर्ष महाजन ने कहा कि सिपेट केंद्र बद्दी रोजगार के नए अवसर पैदा करने सहित उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति प्रदान करने तथा क्षेत्रों में वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा। करीब 46 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सिपेट केंद्र 12.43 एकड़ भूमि पर बनना है। सिपेट संस्थान वर्ष 2015 में स्थापना के बाद से झाड़माजरी में अस्थायी परिसर से शैक्षणिक और तकनीकी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इससे हिमाचल को लाभ होगा।

महाजन ने कहा कि हाल ही में हमीरपुर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हिमाचल में साल के अंत तक एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे या निर्माणाधीन होंगे। यह मोदी सरकार की सच्ची गारंटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0