हाटू माता मंदिर परिसर के सौंदर्य करण के लिए हिमाचल सरकार वचनबद्ध: विक्रमादित्य सिंह
हाटू माता मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए हिमाचल सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन। विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला
शिमला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हाटू माता मंदिर में हर साल की तरह आज के शुभ अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह वह प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता प्रतिभा सिंह ने नारकंडा के हाटू माता मंदिर में शीश नवाज कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ठियोग विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक कुलदीप राठौर भी उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपनी मांगों को लेकर स्थानीय लोगों व मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मंत्री महोदय को एक ज्ञापन भी सोपा जिस पर युवा मंत्री ने उपस्थित लोगों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। युवा मंत्री ने मंदिर परिसर के सौंदर्य करण के लिए भी हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। पत्रकारों से बातचीत में विधायक कुलदीप राठौर ने इस बात की नाराजगी जाहिर की, कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री महोदय हाटू माता मंदिर के दर्शन के लिए जब आए थे तो सड़क के विस्तारिकरण के लिए उन्होंने धनराशि आवंटन की बात कही थी जो कि आज दिन तक भी विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाई। राठौर का कहना का कहना था कि वह इस संदर्भ में एक बार फिर से मुख्यमंत्री महोदय से बात करेंगे। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता प्रतिभा सिंह का कहना था कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह हर वर्ष जेठे इतवार को माता हाटु के दर्शन के लिए पहुंचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते थे, इसी परंपरा को जारी रखते हुए आज के दिन में अपने बेटे के साथ माता के दर्शन के लिए पहुंची हूं। स्थानीय लोगों का कहना था कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी की अनुकंपा से हाटु माता मंदिर परिसर आज पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थान उभर सामने आया है। हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचते है।
What's Your Reaction?






