खनियारा स्कूल में बनेगी हाइटेक स्टेज, रास्ते को भी बजट का प्रावधान : देवेंद्र जग्गी
धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर व दिग्गज कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने शुक्रवार को खनियारा सीरियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
धर्मशाला नगर निगम के पूर्व मेयर व दिग्गज कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने शुक्रवार को खनियारा सीरियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। बतौर चीफ गेस्ट देवेंद्र जग्गी ने स्कूल प्रबंधन और लोगों की मांग पर पाठशाला में स्टेज बनाने के लिए देवेंद्र जग्गी ने दो लाख रुपए देने का ऐलान किया। समारोह में रास्ते की मांग पर भी देवेंद्र जग्गी ने तुरंत एक लाख रुपए मंजूर कर दिए। साथ ही कल्चरल प्रोग्राम देने वाले छात्रों को देवेंद्र जग्गी ने 31 हजार रुपए भेंट किए। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि बजट की कमी आने पर इन कार्यों के लिए और पैसा दिया जाएगा। इससे पहले स्कूल पहुंचने पर देवेंद्र जग्गी का प्रिंसीपल अनीश बन्याल की अगवाई में स्कूल स्टाफ, एसएमसी प्रधान राजेश व स्थानीय लेागों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान देवेंद्र जग्गी के साथ नगर निगम मेयर नीनू शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी हरभजन सिंह,पूर्व मेयर रजनी व्यास, सुरेश पप्पी, संजीव शर्मा, राकेश खरोटिया, विकास छेत्री,राज डढवाल, हरीश आदि गणमान्य मौजूद रहे। स्कूल प्रिंसीपल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढऩे के बाद छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बाद में देवेंद्र जग्गी ने होनहार छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई और खेलों में टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देने की बात कही। देवेंद्र जग्गी ने आगे कहा कि धर्मशाला विधानसभा हलके समेत पूरे कांगड़ा व हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगवाई में तेजी से काम चल रहा है। धर्मशाला हलके में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी के अलावा ढगवार मिल्क प्लांट, पास्सू सब्जी मंडी की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम के अलावा खेल मैदानों पर फोकस किया जाएगा। दूसरी ओर बरसात मे टूटी कूहलों को जाइका, जलशक्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी, भू-संरक्षण विंग, ब्लाक व जिला प्रशासन की मदद से ठीक करवाया जा रहा है। पूर्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में कूहलों का नैटवर्क कमजोर हुआ है। भाजपा ने कूहलों की तरफ ध्यान नहीं दिया। मांझी खडड का तटीकरण शुरू होने जा रहा है।
ओबीसी भवन की फिनिशिंग करवाएंगे
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि पास्सू में ओबीसी भवन का काम पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा धर्मशाला में किसान भवन बनाने का भी प्रयास किया जाएगा। चौधरी हरभजन सिंह ने कहा कि शहर में भी सडक़ों और नालियों को क्रमवार ठीक करवाने को कहा है।
What's Your Reaction?






