भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं की मदद को दौड़ी HRTC की 20 बसें

भरमौर चंबा में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए HRTC ने 20 बसें भेजीं। उपाध्यक्ष अजय वर्मा बोले- हर यात्री को सुरक्षित घर पहुँचाना प्राथमिकता।

Aug 30, 2025 - 18:37
 0  81
भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं की मदद को दौड़ी HRTC की 20 बसें

सुमन महाशा। कांगड़ा
भरमौर-चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी बारिश से फंसे श्रद्धालुओं की मदद के लिए सरकार ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं।

एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए लगभग 20 बसें चंबा के लिए रवाना की गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी यात्री को परेशानी न हो और आवश्यकता अनुसार और बसें भी उपलब्ध कराई जाएं।

अजय वर्मा ने कहा, “सरकार की प्राथमिकता हर यात्री को सकुशल घर तक पहुंचाना है। सभी श्रद्धालुओं को एचआरटीसी की बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।”

उन्होंने स्वयं भी अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा है ताकि समय-समय पर स्थिति की जानकारी लेकर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। सरकार और एचआरटीसी ने आश्वासन दिया है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुँचाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0