कमाई बढ़ाने के लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने 6 फार्मूले किए तैयार

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम घाटे से उभारने के लिए 6 नए फॉर्मूले पर कार्य कर रहा है

Apr 22, 2024 - 16:02
 0  360
कमाई बढ़ाने के लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने 6 फार्मूले किए तैयार

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला 

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम घाटे से उभारने के लिए 6 नए फॉर्मूले पर कार्य कर रहा है। निगम प्रबंधन के अनुसार अगर एचआरटीसी बस रूटों कि कमाई घटी तो परिचालक को उस रूट से हटा दिया जाएगा, और अगर डीपो की घटी तो संबंधित प्रबंधक की जवाबदेही होगी। नए फार्मूले के अनुसार अब एचआरटीसी बसों को हर स्टॉपेज पर रोकना होगा, शहरों में एचआरटीसी बसों की तुलना निजी बसे ज्यादा है।

दूसरे फार्मूले में स्टाफ का यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार होना चाहिए, जिसमें यात्री बिना संकोच के यात्रा करें। तीसरे फार्मूले में ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट कार्ड बनाया जाए जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा एचआरटीसी की बसों में यात्रा करें।

चौथे फार्मूले में छात्रों के बस पास ऑनलाइन बनाने पर जोर दिया जाए, जिससे छात्रों को सुविधा हो। पांचवें फार्मूले और सबसे जरूरी बसों का तय समय पर चलना, कुछ चालक बस संस्थान में लेट और कुछ जल्दी चले जाते हैं पर अब ऐसा नहीं होगा।

छठे फार्मूले में बसों का मुरमंत कार्य ब्रेकडाउन होने वाली बसें सड़कों पर अब ज्यादा खराब ना हो। नए फार्मूले से निगम अपने घाटे को उभारने में कितना सफल होता है यह आने वाला समय ही बता पाएगा। मगर एचआरटीसी की बसों में यात्रा करने वाले लोग प्रबंधन के इस निर्णय से बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0