आईजीएमसी शिमला ने सुपर स्पेशियलिटी विभागों में सर्जरी का आदान-प्रदान किया बंद
आईजीएमसी शिमला ने ज्यादातर सुपर स्पेशियलिटी विभागों में सर्जरी का आदान-प्रदान बंद कर दिया है।

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
आईजीएमसी शिमला ने ज्यादातर सुपर स्पेशियलिटी विभागों में सर्जरी का आदान-प्रदान बंद कर दिया है। इसका कारण है आईजीएमसी के हिमकेयर में 70 करोड़ रुपये का बकाया, जिसकी वजह से दवाईयां तथा सामग्री की आपूर्ति करने वाली कंपनियाँ और उधार लेने वाले तैयार नहीं हैं। जिसके कारण अब कार्डियोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी, सर्जरी और ऑर्थो जैसे महत्वपूर्ण विभागों में नि:शुल्क सर्जरी का कार्यक्रम बंद हो गया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेशभर में हिमकेयर के 300 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया अभी बचा हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने विधानसभा के बजट सत्र में बताया था कि 31 मार्च से पहले लंबित भुगतान किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
बता दें कि राज्य सरकार ने नए वित्त वर्ष के बजट में हिमकेयर के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, लेकिन इससे ज्यादा तो पिछले साल का ही बकाया है। आईजीएमसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. राहुल राव ने बताया कि हिमकेयर के तहत मरीजों को केवल उपलब्ध दवाएं ही दी जा रही हैं। इस योजना में कुछ संशोधन की आवश्यकता है और आईजीएमसी ने सरकार को इस बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है।
What's Your Reaction?






