नाग मंदिर करियाड़ा में शिवरात्रि महोत्स्व का शुभारंभ

नाग मंदिर करियाड़ा में सोमवार से शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया। पंडित भवानी शंकर की अगुवाई में पांच विद्वान पंडितों ने कलश यात्रा और शिव पूजा के साथ मंदिर परिसर में महामृत्युंजय का जाप शुरू किया।

Mar 4, 2024 - 17:02
 0  198
नाग मंदिर करियाड़ा में शिवरात्रि महोत्स्व का शुभारंभ

सुमन महाशा। कांगड़ा

नाग मंदिर करियाड़ा में सोमवार से शिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया। पंडित भवानी शंकर की अगुवाई में पांच विद्वान पंडितों ने कलश यात्रा और शिव पूजा के साथ मंदिर परिसर में महामृत्युंजय का जाप शुरू किया। शिवरात्रि महोत्सव के चलते नाग मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फ़ूलों से सजाया गया है। बता दें कि नाग मंदिर में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा और जम्मू से हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। 

मंदिर के प्रबंधक कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि 8 मार्च को सुबह 11 बजे महामृत्युंजय जाप के लिए आयोजित यज्ञ में आहुतियां डाली जाएंगी। शिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए फलाहार और अन्य व्यंजनों के विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। शिवरात्रि की रात को कुमार हरीश एंड पार्टी शिव महिमा का गुणगान करेंगे। अमृतसर से आई टीम झांकियां की विभिन्न प्रस्तुतियां देगी। गुलेरिया ने बताया 9 मार्च को मंदिर परिसर में भंडारा आयोजित किया जाएगा। 

हवन यज्ञ के दौरान अंबाला से राजू, जम्मू से राजीव जैन, होशियारपुर से पी के ट्रांसपोर्ट, सहित ज्वालाजी से सतीश, मोनू गुलरिया, राहुल, पप्पू व अन्य ने संकल्प लिया है। शिवरात्रि तक मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0