डीएवी कॉलेज कांगड़ा में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का होगा आयोजन

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में 25 से 27 मई तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। "क्वांटम विश्व के युग में सामाजिक और वैज्ञानिक जागृति" विषय पर आधारित इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के 600 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

May 23, 2025 - 21:50
 0  189
डीएवी कॉलेज कांगड़ा में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का होगा आयोजन
डीएवी कॉलेज कांगड़ा में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का होगा आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा 

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में त्रि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 25 से 27 मई 2025 तक होगा।  कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय "क्वांटम विश्व के युग में सामाजिक और वैज्ञानिक जागृति" है। इसके अतिरिक्त कुछ उपबिंदु भी रहेंगे जैसे- 
-पर्यावरण, स्थिरता और लचीलापन
-अंतरसंबंध: एक सामान्य आधार
विज्ञान और समाज
-संस्कृति और समाज और सामाजिक न्याय
-कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सूचना
प्रौद्योगिकी
-भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान और भौतिकी
-जैव/नैनो-जैव प्रौद्योगिकी, 
-जैव रसायन विज्ञान और
पादप विज्ञान
-अनुशासनात्मक संवाद: जहाँ विज्ञान
समाज से मिलता है
-समाजशास्त्र और नृविज्ञान
-मनोविज्ञान और व्यवहार विज्ञान इत्यादि। 
उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस हेतु लगभग 600 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिनमें न केवल भारतवर्ष के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर अपितु विश्व भर के अनेक विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर भाग ले रहे हैं । इसके अतिरिक्त अनेक विश्वविद्यालयों में शोध कार्य कर रहे अनेक शोधार्थी एवं डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित होंगे । यह कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित होगा। 
डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने विशेष बातचीत में बताया कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य न केवल व्यक्ति मात्र अपितु संपूर्ण समाज का सर्वांगीण विकास करना होता है जिसमें ज्ञान विज्ञान संबंधी चिंतन और शोध कार्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । हमारा यह महाविद्यालय हमेशा से ही शिक्षा के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है । महाविद्यालय में निरंतर रूप से समय-समय पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन होता रहता है जिससे समाज को एक नई दिशा और दशा मिलती है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0