जिलाधीश हेमराज वैरवा ने किया कांगड़ा में 8वें पोषण माह का शुभारंभ

डीसी हेमराज वैरवा ने कांगड़ा में 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। 17 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक महिलाओं-बच्चों के पोषण पर होंगी गतिविधियां।

Sep 17, 2025 - 23:30
 0  18
जिलाधीश हेमराज वैरवा ने किया कांगड़ा में 8वें पोषण माह का शुभारंभ

सुमन महाशा। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ मंगलवार को डीसी हेमराज वैरवा ने डी.आर.डी.ए. सभागार में किया। यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्तूबर 2025 तक चलेगा और महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित रहेगा।


गर्भवती महिलाओं और बच्चों पर रहेगा फोकस

उपायुक्त हेमराज वैरवा ने कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को संदेश देते हुए कहा कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह जानना जरूरी है कि बच्चे को क्या, कितना और कब खिलाना है। उन्होंने मौके पर एक शिशु का अन्नप्राशन संस्कार भी करवाया, ताकि समाज में बाल पोषण के महत्व को रेखांकित किया जा सके।


पोषण माह की थीम और गतिविधियां

जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार पोषण माह की प्रमुख थीमों में शामिल हैं—

  • मोटापा नियंत्रण (कम नमक, कम चीनी, कम तेल)

  • ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा)

  • शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ (IYCF)

  • पुरुष सहभागिता

  • ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान

  • स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा

इसके तहत जिले भर में स्वास्थ्य जांच शिविर, जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, सामुदायिक रेडियो और सोशल मीडिया अभियानों का आयोजन किया जाएगा।


विभिन्न विभागों का सहयोग

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अनुराधा, डॉ. बबीता, जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी, मिशन शक्ति समन्वयक राहुल शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक हेमा ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश चंद ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग से इस पोषण अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0