भीष्म पंचक मेले को लेकर कांगड़ा में तैयारियां तेज

कांगड़ा में जयंती माता मंदिर में 1 से 5 नवम्बर तक भीष्म पंचक मेला होगा। एसडीएम इशांत जसवाल ने अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

Oct 28, 2025 - 19:41
 0  18
भीष्म पंचक मेले को लेकर कांगड़ा में तैयारियां तेज
भीष्म पंचक मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक।

सुमन महाशा। कांगड़ा।
कांगड़ा के पौराणिक जयंती माता देवी मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी भीष्म पंचक महोत्सव का आयोजन 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक किया जाएगा। इस धार्मिक पर्व को लेकर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।


अधिकारियों संग बैठक में बनी कार्ययोजना

बैठक में एपीएमसी अध्यक्ष निशु मोंगरा, डीएसपी अंकित शर्मा, बीडीओ पारूल कटियार, बीएमओ डॉ. विक्रम कटोच, एसएमओ डॉ. अल्पना, सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सभी विभागों को मेले के दौरान बेहतर सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष जोर

एसडीएम इशांत जसवाल ने बताया कि भीष्म पंचक के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

  • मंदिर तक आने-जाने के मार्गों को दो हिस्सों में विभाजित किया जाएगा ताकि ट्रैफिक सुचारू रहे।

  • स्वास्थ्य कर्मी और एम्बुलेंस हर समय तैनात रहेंगे।

  • जल शक्ति विभाग को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने और बिजली विभाग को सभी स्ट्रीट लाइटों की जांच के निर्देश दिए गए।


स्टॉल लगाने के लिए एनओसी अनिवार्य

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेले में स्टॉल लगाने वालों को स्थानीय पंचायत से एनओसी प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
साथ ही, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता व्यवस्था के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी ताकि मंदिर परिसर स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे।


"जयंती माता मंदिर कांगड़ा का आशीर्वाद स्थल"

एसडीएम इशांत जसवाल ने कहा —

“जयंती माता मंदिर कांगड़ा की आस्था का प्रतीक है। यहाँ हर वर्ष हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो।”

उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूर्ण करने और स्थानीय पुजारी मंडल के साथ संपर्क समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0