बाबा हंसराज रघुवंशी के भजनों पर झूम उठा कांगड़ा
15 जनवरी 2025 को कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में आयोजित नगरकोट मकर संक्रांति पर्व की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सुमन महाशा। कंगड़ा
15 जनवरी 2025 को कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में आयोजित नगरकोट मकर संक्रांति पर्व की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट रैंक पर्यटन निगम के रघुवीर सिंह बाली ने दीप प्रज्वलित करके किया। शाम से ही मैदान में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी, जो रघुवंशी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई उचित व्यवस्थाओं की लोगों ने खूब सराहना की।
जैसे ही हंसराज रघुवंशी ने मंच संभाला, हर तरफ 'बाबा' के नारे गूंजने लगे। उन्होंने 'शिवा शंकर शंभु', 'जट्टा धारी', 'भोला भंडारी', 'शिव समा रहे हैं मुझमें मैं शून्य हो रहा हूं', 'ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने मैं मग्न हो गया', 'सौहणा नजारा तेरे भवनां दा', 'नैन तेरे मां नयना देवी से' जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंग गया।
इस अवसर पर रघुवीर सिंह बाली ने कांगड़ा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र का नाम देश-विदेश में ऊंचा होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। कार्यक्रम में एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, मंदिर अधिकारी नीलम राणा, जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी, तहसीलदार पूजा, मंदिर जेई विजय कुमार, ट्रस्ट सदस्य अशोक हिमाचली, उमाकांत सदन और माता के हजारों भक्त उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






