जिला कार्यक्रम अधिकारी कांगड़ा के प्रांगण मे धूमधाम के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कांगड़ा में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में योगाभ्यास और प्राणायाम के साथ सभी ने स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संकल्प लिया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (ICDS) कांगड़ा के प्रांगण में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस काफी उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा के स्वागत सम्बोधन के साथ हुई, और योगा सत्र मे भाग लेने आए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया, तत्पश्चात आम जनमानस को अपना संदेश देते हुए आह्वान किया कि सभी योग को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा समझे व नित्य योग करें व अपनी काया को स्वस्थ रखें ।
इसके पश्चात जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश शर्मा ने ओम(ॐ) के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की । प्राणायाम एवं विभिन्न योग क्रियाओं का कार्यक्रम एक घंटे तक चला। योग दिवस के इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम कार्यालय का समस्त स्टाफ, बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट, जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र, सखी वन स्टॉप केंद्र, महिला हेल्पलाइन, जिला बाल कल्याण समिति व अन्य सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और प्राणायाम एवं विभिन्न योग क्रियाओं को सीखा व प्रतिदिन अपनी दिनचर्या मे अपनाने का प्रण लिया।
What's Your Reaction?






