कांगड़ा: NH विभाग की लापरवाही से पुल के पास मकान और शोरूम खतरे में, पंचायत ने जताई चिंता
कांगड़ा ब्लॉक की खोली पंचायत में सुकाड़ खड्ड पर बना NH पुल तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया है। पास के मकान और फर्नीचर शोरूम को गंभीर खतरा। पंचायत ने NH विभाग की लापरवाही पर उठाए सवाल।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा ब्लॉक की खोली पंचायत में भारी बारिश के कारण सुकाड़ खड्ड पर बना एनएच (NH) पठानकोट-मंडी पुल गंभीर खतरे की स्थिति में पहुंच गया है। पुल के साथ लगी क्रेट वॉल और डंगा पानी के तेज बहाव में बह चुके हैं, जिससे साथ लगते एक रिहायशी मकान और एक फर्नीचर शोरूम पर संकट मंडराने लगा है।
इस संबंध में पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ही इस खतरे के बारे में एनएच विभाग को लिखित सूचना दी गई थी और अधिकारियों से मौका मुआयना करने की भी गुजारिश की गई थी।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज तक विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रधान चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते स्थायी डंगा नहीं लगाया गया, तो आगे जान-माल की हानि भी हो सकती है।
स्थानीय लोग भी विभाग की इस सुस्ती और अनदेखी से गुस्से में हैं। क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं कि विभाग जल्द से जल्द स्थायी सुरक्षा उपाय करे ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा टल सके।
What's Your Reaction?






