कांगड़ा: शिव नुआले में भजन गा रहे व्यक्ति पर पड़ोसी का हमला, मौके पर मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में राजा का तालाब के समीप स्थित बनोली गांव में सोमवार अल सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में राजा का तालाब के समीप स्थित बनोली गांव में सोमवार अल सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। शिव नुआले में भजन गा रहे 44 वर्षीय रछपाल काका पर उसके पड़ोसी छूनका ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, छूनका ने डेढ़ किलोमीटर दूर से आकर इस वारदात को अंजाम दिया और घटना के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। रछपाल काका, जो पेशे से ट्रैक्टर चालक थे, नुआले में नियमित रूप से भजन गाते थे। छूनका गन्ने का जूस बेचने का काम करता था।
हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0