कांगड़ा सराफा बाजार में भव्य माता की चौकी, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
कांगड़ा के सराफा बाजार में काली माता पूजा समारोह के तहत भव्य माता की चौकी का आयोजन हुआ। भजन गायक अभिषेक सोनी एंड ग्रुप की प्रस्तुति से श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।
सुमन महाशा। कांगड़ा
शहर के सराफा बाजार में चल रहे काली माता पूजा समारोह के तहत शनिवार रात भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया।
चौकी में प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक सोनी एंड ग्रुप ने भक्ति रस से भरे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, जिन पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।
🔥 अजय वर्मा ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन एवं स्वर्णकार संघ जिला कांगड़ा अध्यक्ष अजय वर्मा ने माँ की ज्योति प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अजय वर्मा ने कहा —
“अपने घर कोलकाता से दूर देवभूमि हिमाचल में कार्य कर रहे स्वर्णकार कारीगरों ने अपनी परंपरा को जीवित रखकर काली माता पूजा का आयोजन कर सराहनीय पहल की है।”
उन्होंने आयोजन समिति और सभी स्वर्णकार कारीगरों को परंपरा निभाने के लिए बधाई दी।
🎶 भजनों पर झूमे श्रद्धालु
भजन गायक अभिषेक सोनी ने “नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने पाया है...” भजन से कार्यक्रम का आगाज किया।
इसके बाद “कम बंदेया तेरे मुकने नहीं...”, “माँ मेरी लाडलिये...”, “साईं तेरे नाम के दीवाने हो गए...” जैसे भजनों से चौकी का वातावरण भक्तिमय बना रहा।
देर रात तक चले इस आयोजन में पूरा सराफा बाजार भक्ति और उल्लास के रंग में रंग गया।
📿 सोमवार को शोभायात्रा और विसर्जन
आयोजक रिंकू ठाकुर, आशीष, श्रीकांत, अशोक, बप्पा, शांतनु और रामू ने बताया कि सोमवार को काली माता की मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद बनेर खड्ड बाईपास पर विसर्जन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों से कांगड़ा सराफा बाजार में काली माता पूजा का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
🙏 समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष राजकुमारी, गुलशन, राकेश मेहरा, अशोक मल्होत्रा, अनिल सहगल, समेत बड़ी संख्या में स्वर्णकार समुदाय और व्यापारियों ने भाग लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0